Akelapan Shayari : जब सब कुछ खराब चल रहा हो तो यह शायरी पढ़ना

दोस्तों हमारे जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं तो कभी ऐसा लगे कि सब कुछ खराब चल रहा है तो हार मत मानना हर शाम के बाद सुबह होता है | आज आपका दिन खराब है तो 1 दिन अच्छा दिन भी आएगा अगर आप तो खुद को अकेला फील कर रहे हैं तो यह शायरी पढ़ना आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा | अगर आपके पास भी कोई शायरी है तो आप हमें सबमिट कर सकते हैं मैं आपका शायरी अपने वेबसाइट पर डालूंगा आपके नाम के साथ

Hard Work Shayari

ऐसे कैसे कह दूं यार थक गया हूं
घर की इकलौता उम्मीद हूं दोस्त
इसलिए अपने सपनों के पीछे
जी जान से लग गया हूं मैं

Akelapan Shayari

संसार का सबसे मजबूत इंसान वही हैं
जिसका हृदय टूटा हो
सपने भी टूटा हो
अपने भी रूठा हो
फिर भी कहे मैं ठीक हूं

Pardes Shayari

मजबूरिया ले जाती है परदेस
वरना मजा तो अपने गांव में आती है

Mard Shayari

झूठे हैं वह लोग जो कहते हैं
मर्द रो नहीं सकते
बस कोई पूछने वाला चाहिए यार

Sapna Shayari | neend Shayari

चैन से सोना तो मैं भी चाहता हूं
पर मेरे सपने मुझे सोने की
इजाजत नहीं देते

Paisa Shayari

भले ही आप दुनिया में आज अकेले हो
पर याद रखना जब आपके पास पैसे होंगे
उस दिन पूरी दुनिया आपकी होगी

Maa Shayari

पता नहीं लास्ट टाइम चैन से कब सोया था
शायद आखरी बार घर गया था तो मां की गोदी में सोया था

Har Jeet Shayari

दुनिया में आपको तब तक कोई नहीं हरा सकता
जब तक आप खुद से नहीं हो जाते
जिस दिन आप खुद से हार गए
उस दिन एक चिट्ठी भी आप को हरा देंगे

Leave a Comment