तुम्हारा काम तुम्हारा इश्क बन जाएगा | Beautiful Poetry For Hardworking People

ये ना बहोत छोटी उम्र में समझा
समझा है कि
जिस काम को तुम दिल से चाहोगे
उससे कभी छुट्टी नहीं लोगे
जो सपना खुद से देखोगे
उससे कभी कोई चुरा नहीं पाएगा
जिस मंजिल को तुम
सच्चे दिल से हासिल करना चाहोगे
वह कभी ना कभी
तुम्हारे सामने दरवाजे पे दस्तक दे ही देगी
जिस दफ्तर को
तुम अपने हाथों से सजा ओगे
वहां अलग सुकून मिलेगा
काम के नाम पर
तुम बाप के व्यापार में जुड़ के
कभी खुद को निखार नहीं पाओगे
काम तो एक नशा है
वो नशा जब तुम खुद चुनोगे
तो दुनिया की सबसे हसीन लत लग जाएगी
तुम्हें खुद से प्यार हो जाएगा
तुम्हारा काम तुम्हारा इश्क बन जाएगा
तुम्हें पता तक नहीं चलेगा

Leave a Comment