Chanakya Niti Hindi – आचार्य चाणक्य जी के 50+ कूटनीति जिंदगी में जरूर अप्लाई करना जिंदगी आसान हो जाएगा।

मित्रों पर थोड़ा शक और शत्रुओं पर पूरा भरोसा रखना चाहिए
क्योंकि जब युद्ध सामने खड़ा होता है
तब शत्रु नहीं बल्कि कई परम मित्र बदल जाते हैं

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हो
हार तो तब होती है जब आप उठने से इंकार कर देते हो

chanakya
chanakya

प्रेम तुम्हारी सफलता का कारण बना हो या ना बना हो,
परंतु अधिकतर प्रेम तुम्हारी बर्बादी का कारण आवश्य बना हैं

Chanakya

यदि आप अपने दिनचर्या को थोड़ी विश्राम से समझे
तो आपको आपकी असफलता का कारण पूर्ण रुप से दिखाई देने लगेगा

समझदार वो नहीं जो सिर्फ पढ़ा लिखा हो
समझदार तो वो है जिसे मालूम हो कि किससे, कब, कहां, कैसी, क्या, किस लहजे में बात करनी है

विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकने के लिए
लेकिन संकल्प एक ही काफी है तुम्हें मंजिल तक पहुंचने के लिए

best of chankya
chanakya niti

अपने दैनिक कार्यो की प्रगति में भी यदि तुम
अटक रहे हो तो यह पूर्णत : सत्य है
कि तुम अपने अक्ष्य से दूर भटक रहे हो

शुरुवात में हर ओ काम असंभव लगता है
जिसे पूर्ण करने की कोशिश ही न किया जाए

Chankya Niti in Hindi

शांत बने रहो
जब तक तुम्हारा सही वक्त नहीं आ जाता

इतने मजबूत बनो कि तुम्हारे
अलावा तुम्हें कोई और ना हरा सके

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला का सुंदरता हैं

उम्मीद कभी न छोड़े यह वो पथ है
जो जीवन भर आपको गतिशील बनाकर रखता है

Chankya Neeti

मीठा बोलने वाले सदैव आपके खास नहीं होते
और अधिकतर लोग आपके पास होकर भी आपके साथ नहीं होते

chankya niti hindi
chankya niti hindi

चिता शरीर को नष्ट कर देती है
और चिंता जीते जी आपके मनन को

जब तुम्हारे निजी जीवन में
कुछ अच्छा चल रहा हो
तो उसे दूसरों के साथ साझा
करने की गलती मत करना

Chanakya Niti

चार रिश्तेदार एक दिशा में तभी चलते हैं
जब पांचवा कंधे पर हो
पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं
कि चार लोग क्या कहेंगे
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि “राम नाम सत्य” है

अभी दिखावटी पर बहुत चिंतित हो तुम
परंतु जिस दिन अपने ज्ञान की ओर चिंतित हो गए
सफलता स्वयं तुम्हारा स्वागत सम्मान से करेगी

घमंड एक मानसिक बीमारी है
जिसका इलाज सिर्फ कुदरत और वक्त देता है

हाथ जोड़कर प्रणाम करना हमारी संस्कृति नहीं
हमारे संस्कार का भी परिचय देता है

आपके खिलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लीजिए
यकीन मानिए वक्त उसे बेहतर जवाब देगा

जो सभी को खुश करने के प्रयास में लगे हुए हैं
वह अंत में अपने आप को एकदम अकेला ही पाते हैं

Kautilya

जो व्यक्ति अपनी इच्छा, गुस्सा, ज्ञान के घमंड, लालच और अहंकार पर
अंकुश लगा पाता हैं वह महान होता है

जुबान और दिमाग तेज चलने से
रिश्ते की रफ्तार धीमी पड़ जाती है

जो जितना शांत होता है
वह उतनी ही चतुराई से
अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है

हार मत मानो उन लोगों को याद करो
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं हो पाएगा

Leave a Comment