एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से
बेइंतिहा इश्क करते थे, दोनो की रोज बातें
होती थी, मिलते जुलते थे समय बीतता
गया दोनो की अंडरस्टैंडिंग बेहतर होती गई,
लड़का अपनी पार्टनर से बेहद प्यार करता था
बिल्कुल भी शक नही करता था और उसकी
बहुत इज्जत करता था ।
यूं मानो की लड़के ने उसको अपनी पत्नी या
गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसे अपनी जान मान चुका
था । एक बार लड़की बोली की मुझे आपसे
कुछ बात करनी है लड़का बोला हां बोलो तो वो
बोली कि देखो आप तो काम करते ही हो क्यों
ना मैं भी कोई जॉब कर लूं दिल भी बहला रहेगा
और थोड़े पैसे भी आयेंगे
लड़के ने भी मना नहीं किया और उसके साथ
उसे जॉब दिलाने में जुट गया अंततः उसे एक
जॉब मिली सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
लड़का उसे ले जाता और ले आता क्योंकि
लडकी का ऑफिस लड़के के ऑफिस के रास्ते
में था । जिंदगी बहुत खूबसूरत चल रही रोज
दोनो अपनी दिनचर्या एक दूसरे को बताते और
खूब मजे करते ।
लेकिन कुछ दिनो बाद लड़की का रवैया
लड़के के प्रति बदलने लगा बातें भी कम
होने लगी मुलाकात तो बड़ी दूर की बात है ।
लड़के को समझ नही आया हुआ क्या जब
भी लड़की से पूछता वो अनगिनत बहाने बना
कर फोन काट देती और अब तो वह बहस भी
करने लगी थी बोलती की तुम मुझे खुलकर
जीने नही देते हो
लड़के को भरोसा नहीं हो रहा था की वह ऐसा
बोलेगी जिसके लिए उसने अपने सपने अपना
समय अपना प्यार लुटाया आज उसने ये बोल
दिया कि तुम मुझे जीने नही देते हो लड़का
बहुत रोया लेकिन इस बीच उस लड़की ने
उसका कोई हाल चाल नही पूछा । लड़के ने
सोचा आखिर माजरे की जड़ तक पहुंचते हैं
ऐसे ही बेवजह शक नही करूंगा ।
Emotional Love Story in Hindi
आज लड़का जल्दी काम करके लड़की के ऑफिस
की छुट्टी के पहले ही उसके ऑफिस के बाहर खड़ा
हो गया, छुट्टी हुई लड़की निकली तो जो लड़का
देखता है उसकी आंखे फटी रह जाती हैं, लड़की
एक लड़के के कार में बैठती है और चली जाती
है । आज लड़के का मानो सब खत्म हो गया हो
उसने सपने में भी ये सब नहीं सोचा था की उसे
ऐसा देखने को मिलेगा
लड़का बाइक से उस कार का पीछा करने लगा
कार रुकती है और दोनो किसी घर में जाते हैं
लड़का भी पीछे पीछे जाता है दोनो घर में घुसकर
दरवाजा बंद करते हैं लड़का घर की खिड़की से
अंदर देखता है, और देखता क्या है उस लड़की ने
उस लड़के के साथ वो सब किया जिसे लड़के ने
शादी के लिए बचा रखा था । ये इतना दर्दनाक था
कि जिसे सहन करना उसके बस में नहीं था
वो इस धोखेबाजी का जवाब चाहता था इसलिए
बैठा रहा बाहर जबतक लड़की बाहर नहीं आ गई,
लड़की आती है लड़का सवाल जवाब करता है
लड़की को बिल्कुल भी झिझक नहीं था बोलती
है तुम्हारे साथ कौन रहेगा तुम्हारे साथ मेरा कोई
भविष्य नहीं तुम्हारी कार खरीदने की और मेरी
शॉपिंग कराने की तो औकात नही मैं तुम्हारे प्यार
का अचार डालूंगी क्या
समय बीतता है लड़का खुद को संभालता है
और अब वह अपने सपनो पर काम कर रहा है
लड़कियों से दूर रहता है, प्यार से भरोसा उठ गया
है । बोलता है अब शादी नही करूंगा अब उसकी
फैमिली ही उसकी दुनिया है देखना उसकी मेहनत
एक दिन चमकेगी वो लड़की क्या पूरा हिंदुस्तान
दीवाना होगा उसका
Share Your Love Story ON Shayariwale.in
दोस्तों अगर आप भी अपने प्यार की कहानी पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना कहानी हमें शेयर करें हम आपका कहानी अपने वेबसाइट पर डालेंगे आपके नाम पता के साथ,अगर आप अपना नाम पता देना नहीं चाहते हैं तो कोई नहीं हम अज्ञात लव स्टोरी भी पब्लिक करते हैं