लाइफ में लोगों का आना जाना लगा रहता है
4 line shayari on life in hindi
केवल प्यार से पेट नहीं भरता इसीलिए अपने
कैरियर पर ध्यान दो क्योंकि आपका कैरियर
हमेशा आपके साथ रहेगा लोग नहीं
अपना हुनर बाहर लाने के लिए बेज्जती बहुत जरूरी है
emotional shayari in hindi on life
क्योंकि जिस जिस पर जग हंसा है उसी ने इतिहास रचा है
Life Shayari In Hindi
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है
उसको रूठने और टूटने का हक नहीं होता
Life Shayari On Zimedari

अनुभव उम्र के साथ नहीं
2 line shayari on life in hindi
परिस्थितियों का सामना करने से आता है
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं
Hindi Shayari on Maa Baap
और इमानदारी से बडी़ कोई विरासत नहीं
मां बाप से बड़ी कोई दौलत नहीं
पौधों में प्रतिदिन पानी देना होता है लेकिन फल सही मौसम में ही आता है
hindi shayari on life attitude
इसीलिए जीवन में धीरज जरूरी है
क्योंकि हर काम समय आने पर ही होता है
कहते हैं हम जो, हमारी हर बात सुनते हैं
Life Shayari on Papa
खुद फटे जूते पहनते हैं
लेकिन हमारी हर जिद पूरी करते हैं
I love you papa

सबसे बेहतरीन नजर वो है जो अपनी कमियों को देख सकें
क्योंकि नींद तो रोज ही खुलती है पर आंखें कभी कभी
Hindi Shayari On Life
पैसे भी डिटेल के जैसा होता है 99% प्रॉब्लम को खत्म कर देता है
संघर्ष बयां करता है
बंदे में दम कितना है
जो उड़ने का शौक रखते हैं
Life Shayari On Udaan
वो गिरने का खौफ नहीं रखते हैं

सफलता की यात्रा में धूप का बहुत बड़ा महत्व है
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रखने लगते हैं
Best hindi shayari on life
याद रखना कभी कोई नहीं मरता किसी के बिना
वक्त सबको जीना सिखा देता है
कलयुग का जमाना है साहब
कदर उनकी होता है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है
उनकी कदर नहीं होती जो सच में रिश्ते की कदर करता है
असल में वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है
2 line shayari on life in hindi
बहुत जल्दी सीख लेते हैं जिंदगी का सबक
गरीब के बच्चे बात बात पर जिद नहीं करते हैं
पता नहीं
कैसे परखता हैं मेरा ईश्वर मुझे
इम्तिहान भी मुश्किल ही लेता है
और फेल भी नहीं होने देता है
इतना कामयाब बनो कि जो मजाक उड़ा रहे हैं
वो भी एक दिन शर्मिंदा हो जाए
Life Shayari In Hindi English
देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए वही होगा
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं
बड़ी अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल
सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं
दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है
मगर जरिया बनकर किसी को बचाये तो कोई बात बने
जब ख्वाब हकीकत बन जाए तभी असली खुशी मिलती है
कभी किसी की गलतियां गिनते समय उसकी खूबियों को नजरअंदाज मत कर देना
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
Life Shayari On Waqt
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है जनाब

समय और वक्त दोनों एक साथ
खुश किस्मत लोगों को ही मिलते
क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है
अपनापन तो हर कोई दिखाता है कौन कितना अपना है ये तो वक्त बताता है