Motivational Shayari in Hindi | Success Shayari | 30+ Viral Instagram Shayari

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा
थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा

पता है कामयाब होने के लिए
कुछ करने के साथ-साथ
बहुत कुछ सहना पड़ता है

मुझे ऊंचाइयों पर देख कर हैरान हैं बहुत लोग
लेकिन किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

Motivational Shayari

अपनी किसी भी मेहनत को बेकार मत मानना
मंजिल तुम्हें जरूर मिलेगी बस हार मत मानना

जरा मतलब तो पड़ने दो जनाब पुराने से पुराने रिश्तेदार याद करेंगे

मंजिल उन्हें नहीं मिलती जो घर बैठे ज्ञान देते हैं
मंजिल उन्हें मिलती हैं जो मेहनत पर ध्यान देते हैं

अलग हूं पर गलत नहीं

कई बार लगता है हार मान लु
फिर याद आता है अभी तो कई लोगों को गलत साबित करना है

दौलत को अपने काबू में कर लो
तो सारा जमाना तुम्हारा इख्तियार में होगा

गुरुर सब में हैं पर हम वहां दिखाते हैं
जहां लोग इज्जत से पेस नहीं आते हैं

जिंदगी हमेशा हमें हराने की कोशिश करती रहती है
ये उसकी नियति है
और जितना ही जिंदगी है

तूफानों से आंख मिलाओ
सैलाबो पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो
तैर के दरिया पार करो

मैं उन रिश्तेदारों से कोई रिश्ता नहीं रखता
जिन हरामियों ने मेरी मां को तकलीफ दी है

Read Also >>>>> Chanakya Niti Hindi – आचार्य चाणक्य जी के 50+ कूटनीति

अगर जिंदगी में कुछ करना है ना
तो लड़की के होठों पर नहीं
कागज के नोटों पर ध्यान दें

जिस दिन अपना सिक्का चलेगा
उस दिन बादशाह तो क्या
उसका बाप भी गुलाम होगा

मुनाफिक दोस्तों से लाख बेहतर हैं
खुला दुश्मन
गद्दारी नवाबों से हुकूमत छीनी लेती है

मैं पैसे को अपनी जान से ज्यादा प्यार करता हूं
और जहां पैसे की बात हो
मैं किसी पे भरोसा नहीं करता

जो दुनियां को सुनाएं दे उसे कहते हैं खामोशी
जो आंखों में दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं

रात की धड़कन जब तक जारी रहती है
सोते नहीं हम जिम्मेदारी रहती हैं

मेरा मयार नहीं मिलता
मैं आवारा नहीं फिरता
मुझे सोच के खोना
मैं दोबारा नहीं मिलता

वक्त से पहले हादसों से ला रहा हूं मैं अपने उम्र से कई साल बड़ा हूं मैं

Read Also >>>>> असफलता एक चुनौती है – By हरिवंश राय बच्चन

मैं ही था बचा के खुद को ले आया कनारी तक
समंदर नें बहुत मौका दिया था डूब जाने को

Your Searches

मेरा मयार नहीं मिलता, मैं आवारा नहीं फिरता,
मेरा मयार नहीं मिलता,
mujhe unchaiyon par dekh kar,
munafiq doston se lakh behtar hai khula dushman shayari,
मेरा मयार नहीं मिलता मैं आवारा नहीं फिरता ,
mera mayar nahi milta main awaara nahi phirta shayari,
munafiq doston se lakh behtar hai khula dushman meaning,
मेरा मयार नहीं मिलता का अर्थ,
instagram shayari success,
instagram viral shayari,

1 thought on “Motivational Shayari in Hindi | Success Shayari | 30+ Viral Instagram Shayari”

Leave a Comment