कुछ इस तरह वो हमेशा प्यार जता देती है, मेरे रोने से पहले वो खुद रो देती है
हमेशा हमेशा क्या याद करना उनको जो तुम्हें कभी कभी याद करता है
था तो अपना ही मगर वह गैरों की सुन बैठा , हमेशा नज़रों में रहने वाला नजर अंदाज कर बैठा ।
दो ही चीज रहती है दिल में हमेशा एक तुम और दूसरा ख्याल तुम्हारा
” हमेशा साथ हूँ मैं तेरे ” यह कहकर वो हमेशा के लिए चली गई ।
जिंदगी में तेरे कोई गम ना हों तेरी आँख कभी नम ना हों प्यार करता रहूंगा तुमसे । हमेशा चाहे तु साथ हो या ना हो
वो.तो हमेशा की तरह आज भी मुस्कुरा रहें हैं दिल तो हमारा टूटा है दर्द से तो हम कहर रहे हैं
हमेसा तुम्हारे खयालों में खोये रहते है क्या तुम भी हमारे खयालो में खोई रहती हो ।
हमेशा की तरह आज भी चमक रहे हो , सचमुच खुश हो या बस मन बहलाने के लिए दमक रहे हो ।